बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन ने लगाया सहायता शिविर
यमुनानगर, 9 जुलाई (हप्र)
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन के सर्कल प्रेजिडेंट चमन लाल कैन्से ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधन ने अपने रिटायरीज स्टाफ के लिए नि:शुल्क मेडिकल लैब टैस्ट करवाने हेतु बजाज एलियांज जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट किया है। कोई भी रिटायर साथी वर्ष में एक बार अपना व अपनी पत्नी का नि:शुल्क फ्री मेडिकल टैस्ट करवा सकता है। इसके लिए बुकिंग एक एप के माध्यम से की जानी है, जो कि संबंधित सदस्य ने अपने मोबाइल में डाऊनलोड करनी है। लैब कर्मचारी सदस्य के घर से ही ब्लड सैंपल ले जाएंगे। सदस्यों की सुविधा के लिए आज एसोसिएशन ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा कार्यालय न्यू ग्रेन मार्केट यमुनानगर में एक शिविर का अयोजन किया।
संगठन सचिव आरके वोहरा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर हर महीने लगाए जाए ताकि हमारे रिटायर्ड वरिष्ठ साथियों को कोई कठिनाई न हो। एसोसिएशन के केन्द्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा ने आज की टीम के चारों सदस्य अनिल पराशर, एसपी काम्बोज, विनोद तनेजा व विनोद गर्ग को सम्मानित किया। इस मौके पर नरिंदर कपूर, रुलिया राम, सुलेख चंद, एससी गुप्ता, केएल बज़ाज़, रविशंकर शर्मा, चन्द्रमणि भटिया, एमपी कालरा उपस्थित थे।