बैंक के सर्कल हैड से मिला पीएनबी रिटायरियज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरियज एसोसिएशन के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बैंक के सर्कल हेड जगजीत सिंह से भेंट की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिला प्रधान चमन लाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के सचिव सुरेश पाल कम्बोज के नेतृत्व में सर्कल हेड से मिला। जगजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एसोसिएशन के सदस्य बैंक के प्रीमियम ग्राहक हैं। आप ने पंजाब नेशनल बैंक के रूप में पौधा लगाया था, उसी के फल हम खा रहे हैं। जगजीत सिंह ने कहा कि बैंक के व्यापार को कैसे आगे लाया जाए, इसे लेकर आपके सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा। आपके सुझाव हमारा मार्गदर्शन करेंगे। इस मौके पर सचिव सुरेश पाल कम्बोज ने कहा कि हमारी एसोसिएशन आपको पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने सर्कल हेड को एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने सुझाव भी देगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान अनिल पराशर मौजूद रहे। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सर्कल हेड को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।