जगाधरी, 23 मई (हप्र)पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने करनाल में बैंक के सर्कल हेड से भेंट कर कई मुद्दों पर चर्चा की। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि सर्कल हेड से यह त्रैमासिक बैठक थी। जगजीत सिंह सर्कल हेड से विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप हुई। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में नई बॉडी का गठन किया गया था। इसमें विनोद तनेजा को चेयरमैन को नियुक्त किया गया था। जगजीत सिंह ने एसोसिएशन के सदस्यों को कहा कि वे बैंक के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दें। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव सुरेश पाल कम्बोज व उप प्रधान अनिल विनोद तनेजा ने भी विचार व्यक्त किए।