मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बैंक की मुख्य ब्रांच के कैश काउंटर से 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी

05:08 AM Dec 18, 2024 IST

भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)
शहर स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच के कैश काउंटर से पैसों से भरा बैग चोरी हो गया, जिससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। कंपनी कर्मचारी ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सिटी थाना पुलिस ने कंपनी कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरु कर दी है।
गांव छपार निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रेडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत है। उसने एयू स्माल फाइनेंस बैंक से चालीस लाख रुपए निकलावकर दो बैगों में डाल लिए। एक बैग में 30 लाख व दूसरे बैग में 10 लाख रुपए डालकर एसबीआई की मुख्य ब्रांच में जमा करवाने पहुंचा। उसने बैंक के अंदर जाकर कैश काउंटर पर दोनों बैग रख दिए । जब वह बड़े बैग का कैश जमा करवाने लगा तो इस दौरान पैसों से भरा छोटा बैग कैश काउंटर से चोरी हो गया। छोटे बैग में 10 लाख रुपए की नकदी थी।

Advertisement

Advertisement