मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बैंक की महिला कर्मचारी को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

04:32 AM May 23, 2025 IST
फतेहाबाद, 22 मई (हप्र)टोहाना पुलिस ने बैंक में काम करने वाली एक युवती को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान विकास निवासी अमरगढ़, जिला जींद के रूप में हुई है।

Advertisement

थाना शहर टोहाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 19 मई को युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह बैंक में काम करती है। कुछ दिन पहले भी उसने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक लड़का उसे बहुत परेशान करता है। युवक का नाम विकास नैन निवासी अमरगढ़ बताया गया था। इसके बाद पारिवारिक समझौते के चलते अपनी शिकायत वापस ले ली थी। लेकिन शिकायत वापस लेने के एक दिन बाद ही उक्त युवक उसे दोबारा परोशान करने लगा। उसके पास अलग-अलग मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो और गंदे मैसेज लिखकर भेजा रहा है।

उक्त युवक ने उसकी फोटो एडिट करके उसके घर वालों के पास और बैंक स्टाफ के पास व्हाटसएप की है और उसे धमकी दी है कि यह वह फोटो सभी को भेज देगा। इस मामले में टोहाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने आगामी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement