रोहतक, 25 जून (निस)प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता दिवंगत परमेश्वरी देवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने सिंधु भवन पहुंचकर दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।उन्होंने कहा कि परमेश्वरी देवी ने अपने परिवार को ऐसे संस्कार दिए, जिसकी बदौलत आज भी 90 से अधिक सदस्य संयुक्त परिवार की भावना से एक छत के नीचे रह रहे हैं और साझा रसोई की परंपरा कायम है। यह सिंधु परिवार की बड़ी विरासत है, जिसे आगे भी बनाए रखा जाएगा।पत्रकारों से बातचीत में आरती राव ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है, साथ ही सिविल अस्पतालों और पीजीआई में आवश्यक संसाधन और दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है और लिंगानुपात में सुधार भी उनके मंत्रालय का प्रमुख लक्ष्य है।