For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता : आरती राव

04:16 AM Jun 26, 2025 IST
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता   आरती राव
सिंधु भवन में श्रद्धांजलि देतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव। -निस
Advertisement
रोहतक, 25 जून (निस)
Advertisement

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता दिवंगत परमेश्वरी देवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने सिंधु भवन पहुंचकर दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।

उन्होंने कहा कि परमेश्वरी देवी ने अपने परिवार को ऐसे संस्कार दिए, जिसकी बदौलत आज भी 90 से अधिक सदस्य संयुक्त परिवार की भावना से एक छत के नीचे रह रहे हैं और साझा रसोई की परंपरा कायम है। यह सिंधु परिवार की बड़ी विरासत है, जिसे आगे भी बनाए रखा जाएगा।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में आरती राव ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है, साथ ही सिविल अस्पतालों और पीजीआई में आवश्यक संसाधन और दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है और लिंगानुपात में सुधार भी उनके मंत्रालय का प्रमुख लक्ष्य है।

Advertisement
Advertisement