बेस्ट सेल्फी के लिए शंटी रंगा माता सुनीता को मिला प्रथम पुरस्कार
04:24 AM May 12, 2025 IST
इन्द्री के गांव गांधी नगर में हरियाली युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेल्फी के विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि पंचायत समिति वाईस चेयरमैन सुमित मंढ़ाण। -निस
इन्द्री, 11 मई (निस)गांव गांधी नगर में हरियाली युवा संगठन द्वारा 'मेरी पहचान आपसे' बेस्ट सेल्फी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बेस्ट सेल्फी के लिए प्रथम स्थान शंटी रंगा माता सुनीता, दूसरा भव्य माता साक्षी व तीसरा मनप्रीत माता अनीता को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पंचायत समिति वाइस चेयरमैन सुमित मढ़ान एवं समाजसेविका कोमल रानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर शिक्षा व सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों व प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाली युवा संगठन पदाधिकारी केहर सिंह और रवि कुमार व विजय कुमार ने की। कार्यक्रम में सरपंच प्रदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, समाजसेवी कवरभान, काजल व रीटा ने आए हुए अतिथिगण का पुष्प देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विजेताओं व सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement