For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेस्ट एसएमसी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजित

04:06 AM Mar 24, 2025 IST
बेस्ट एसएमसी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजित
Advertisement

चंबा, 23 मार्च (निस)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा में समग्र शिक्षा के तहत बेस्ट एसएमसी अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एडीएम अमित मेहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अतिरिक्त भाग सिंह उप शिक्षा निदेशक उच्चतर व बलवीर सिंह उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में जिला चंबा के विभिन्न शिक्षा खंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विद्यालय प्रबंधन समितियां को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रबंधन समितियों को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये।

Advertisement

मुख्य अतिथि एडीएम अमित मेहरा ने शिक्षकों एवं अधिकारियों को और अधिक मेहनत से विद्यार्थियों की शिक्षा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी प्रबंधन समितियां को बधाई भी दी। हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाली विद्यालय प्रबंधन समितियां को समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है। डाइट मीडिया समन्वयक डॉ. कविता बिजलवान ने विद्यालय की समुदाय में भागीदारी विषय पर अपने विचार रखें। जिला चंबा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

किसे मिला पुरस्कार
उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबंधन समितियाें में जीपीएस कुठेड़ -1 प्रथम, जीपीएस कुंडा द्वितीय, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला साहू तृतीय स्थान पर रही। माध्यमिक वर्ग में राजकीय मिडिल पाठशाला कैल प्रथम, माध्यमिक पाठशाला परेल द्वितीय तथा माध्यमिक पाठशाला सवाई तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली द्वितीय तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड तृतीय स्थान पर रही। पीएम श्री विद्यालयों में, सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर प्रथम, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल चंबा द्वितीय तथा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डलहौजी तृतीय स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर पर पीएम श्री स्कूल मैहला प्रथम स्थान पर रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement