For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेरोजगारी, नशे से त्रस्त युवा डंकी रूट से जाने को मजबूर हुए : दीपेंद्र हुड्डा

01:26 AM Feb 19, 2025 IST
बेरोजगारी  नशे से त्रस्त युवा डंकी रूट से जाने को मजबूर हुए   दीपेंद्र हुड्डा
हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 फरवरी (हप्र) सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को हिसार में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की और उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भारतीय नागरिकों को अपमानजनक ढंग से हथकड़ी व बेड़ियों में जकड़कर सैन्य विमानों से अमेरिका से निर्वासित कर अमृतसर में लाया जा रहा है। पहले डंकी रूट से पलायन में, अब डिपोर्टेशन में सबसे ज़्यादा युवा हरियाणा से हैं, जो भाजपा सरकार की नाकामियों का जीता जागता प्रमाण है।उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में बेरोजगारी, नशे, अपराध से त्रस्त लाखों युवा डंकी रूट से पलायन करने को मजबूर हुए। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने का काम किया है। यही नहीं, हरियाणा की बीजेपी सरकार इतनी असंवेदनशील है कि जेल के वाहन से हरियाणा के नौजवानों को उनके घर भेज रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से निर्वासन झेल रहे नौजवान युवा रोजगार की तलाश में अपनी सारी जमीन-जायदाद बेचकर, लाखों रुपये कर्जा लेकर, जान जोखिम में डालकर वहां गए लेकिन अब अपमान, आर्थिक बर्बादी और सामाजिक विस्थापन का सामना कर रहे हैं। इन युवाओं ने अपनी जमीन जायदाद बेचकर सारा पैसा कबूतरबाजों को दे दिया। अब इनके पास कुछ नहीं बचा और भूखे मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। सरकार इनकी और इनके परिजनों की व्यथा को संवेदनशीलता से समझे।
Advertisement

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काम करने के आधार पर वोट नहीं मिले बल्कि बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद के आधार पर जनादेश को मैनेज करके सरकार बनाई है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के 100 दिनों की कार्यशैली और आसमान पर पहुंचे अहंकार से दुखी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक चंद्र प्रकाश, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक भरत सिंह बैनीवाल, अनिल मान, बजरंग दास गर्ग आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement