बेरी की बाकरा हेड के पुल में फंसे मिले दो युवकों के शव
05:05 AM Jul 07, 2025 IST
झज्जर, 6 जुलाई (हप्र)
Advertisement
जिले के कस्बा बेरी के पास से गुजर रहीं जेएलएन नहर से पुलिस को दो युवकों के शव बरामद हुए है। दोनों युवकों के शव यहां बाकरा हेड पर बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों शवों को पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में रखवाया। रविवार को उनकी पहचान रोहतक के गांधी नगर निवासी अमित व खगरिया बिहार के लक्ष्मण के तौर पर हुई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमित और लक्ष्मण ने इक्ट्ठे ही रोहतक में जेएलएन में छलांग लगाई थी। इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात के बारे में परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है। जांच अधिकारी का कहना था कि लक्ष्मण की पत्नी के साथ अमित लिव इन में रहता था। परिजनों की तरफ से भी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।
Advertisement
Advertisement