मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर किसान लगायेंगे पक्का मोर्चा

04:44 AM Jul 03, 2025 IST
झज्जर में बुधवार को फसल का भुगतान की मांग को लेकर प्रशासन से मिलने आए बेरी क्षेत्र के किसान। -हप्र

फसल का भुगतान न होने से परेशान घासीराम यूनियन ने दी चेतावनी


झज्जर, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मंडी में बेची गई फसल का भुगतान समय पर न होने से परेशान किसानों ने अब शासन और प्रशासन के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी की है। यदि अगले कुछ रोज में इन किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो किसान सोमवार को बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाकर बैठ जाएंगे। यह चेतावनी घासीराम यूनियन की तरफ से जिला प्रधान सुनील कुमार द्वारा दी गई है। घासीराम यूनियन के प्रधान सुनील कुमार बुधवार को झज्जर में इन किसानों के साथ जिला उपायुक्त से उनकी फसल के भुगतान को लेकर मिलने आए थे। आरोप है कि प्रशासन से उन्हें कोई ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं लगी।

इसी वजह से इन किसानों की तरफ से सोमवार से पक्का मोर्चा लगाने की बात कही गई है। यहां प्रशासन से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए घासीराम यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि बेरी की माजरा अनाज मंडी में 8 किसानों की फसल का भुगतान पिछले करीब ढाई माह से अटका हुआ है। इसके लिए वह प्रशासनिक अधिकारियों से एक बार नहीं बल्कि कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कार्रवाई की बजाय प्रशासन केवल और केवल ढुलमुल रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार से उनकी तरफ से बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी की गई है।

Advertisement

Advertisement