मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेमौसमी बारिश से गेहूं खराब, 48 घंटे में उठान, भुगतान के दावे फेल : बजरंग गर्ग

04:08 AM Apr 15, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 14 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अनाज मंडी में व्यापारियों की मीटिंग के उपरांत कहा कि बेमौसमी बारिश और सरकार की लापरवाही के कारण किसान की हजारों क्विंटल गेहूं खराब हो गई है। सूखी बढ़िया गेहूं में भी 15 से 17 प्रतिशत तक नमी आ रही है। सरकार को नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से बढाकर 16 प्रतिशत करनी चाहिए। मुख्यमंत्री का गेहूं व सरसों खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे करने के सभी दावे फेल सिद्ध हुए है जबकि किसान अपनी सरसों बेचने के लिए 20-20 दिन तक मंडियों में धक्के खाता रहा है। सरकार सरसों की खरीद तो समय पर कर नही पाई है भुगतान कहां से करेगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने व्यादे के अनुसार गेहूं व सरसों की खरीद, उठान व भुगतान के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। सरकारी अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही के कारण गेहूं उठान में देरी होने के कारण गेहूं में कई बार घटती आ जाती है। सरकार को घटती का पैसा आढ़तियों का काटने की बजाएं उसकी रिकवरी सरकारी अधिकारी व ठेकेदार से
करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement