मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेटे को बचाने आई महिला को दिया धक्का, मौत

05:00 AM Jan 28, 2025 IST
सोनीपत, 27 जनवरी (हप्र)गांव ककरोई में बेटे के साथ मारपीट में बीच-बचाव करने आई एक बुजुर्ग महिला को धक्का दे दिया। इससे महिला की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल और थाना सदर प्रभारी उमेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

गांव ककरोई के रहनी रहने वाली बिमला (60 वर्ष) का बेटे कृष्ण की 4 दिन पहले मेडिकल स्टोर चलाने वाले गांव रोहट के मंदीप के साथ कहासुनी हो गई थी। मंदीप सोमवार की शाम को ककरोई के रहने वाले सतपाल को लेकर कृष्ण के घर आ धमका। कृष्ण ने विरोध किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। वहां मौजूद कृष्ण की मां बिमला ने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया। वह जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने फारेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाएं। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

प्रभारी, थाना सदर उमेश कुमार ने कहा कि फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। महिला के शरीर पर बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम और परिजनों के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 

 

 

Advertisement