For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटी से होगी मां-बाप की पहचान : तरविंदर कौर

05:36 AM Jun 02, 2025 IST
बेटी से होगी मां बाप की पहचान   तरविंदर कौर
यमुनानगर में ग्लोबल पेरेंट्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती बच्चियां। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,1 जून (हप्र)
बेटी के नाम से जब मां-बाप की पहचान होने लगे तो समझो मां-बाप की परवरिश कामयाब हुई है। दुनिया में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, जहां बेटियों ने आसमान की बुलंदियों को छुआ है। उनकी कामयाबी के पीछे उनके मां-बाप का नि:स्वार्थ प्रेम है। आज यानी कि 1 जून को दुनियाभर में ‘ग्‍लोबल डे ऑफ पेरेंट्स दिवस’ मनाया जाता है। हरियाणा महिला एवं बाल विकास ग्लोबल पेरेंट्स डे इस वर्ष बेटियों को समर्पित कर रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास की ओर से ग्लोबल पेरेंट्स डे को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सेल्फी विद डॉटर, कुआं पूजन, बर्थडे सेलिब्रेशन, एक पौधा बेटी के नाम, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक को लेकर शपथ जैसी विभिन्न गतिविधियां की जा रही है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ग्लोबल पेरेंट्स डे के अवसर पर इन गतिविधियों से बेटियों के प्रति मां-बाप के नजरिया में बदलाव का परिदृश्य सामने आ रहा है। बेटियों को केवल पालन पोषण नहीं एक अच्छी परवरिश के साथ सुरक्षित और शिक्षित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि मां-बाप ही बच्चों का सपोर्ट सिस्टम होते हैं। बेटे और बेटी में भेद समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा, जहां बेटियों की पहचान अपने मां-बाप से और मां-बाप की पहचान अपनी बेटी से होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement