हिसार, 24 मई (हप्र)विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव बुड़ाक में लड़कियों के लिए नवनिर्मित लाइब्रेरी का उदघाटन किया और गांव बांडाहेड़ी की गोशाला में पहुंचकर गोसेवा की। इस मौके पर चंद्र्रप्रकाश ने बुड़ाक ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटियों के लिए स्वाध्याय का मार्ग प्रशस्त करके सराहनीय कार्य किया है।बेटियों को आगे बढ़ाने और सशक्त व स्वावलंबी बनाने में शिक्षा की अहम भूमिका है। इस लाइब्रेरी में बेटियां न केवल सुगमता से पढ़ पाएंगी बल्कि उन्हें विभिन्न प्रकार की पुस्तकें भी सरलता से उपलब्ध हो जाएंगी।इस दौरान चंद्रप्रकाश ने लाइब्रेरी का अवलोकन किया और वहां उपलब्ध शिक्षण सामग्री व व्यवस्था की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर ग्रामवासियों व बेटियों ने विधायक चंद्रप्रकाश को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विधायक ने गांव बांडाहेड़ी में पहुंचकर गोशाला का अवलोकन किया और गायों के लिए चारे व पानी की व्यवस्था की भी जानकारी ली।जनप्रतिनिधियों का अनादर असहनीय : चंद्रप्रकाशहिसार में शुक्रवार को आयोजित ग्रीवेंस मीटिंग में भाजपा के कुछ पदाधिकारियों द्वारा किए गए अमर्यादित व अशोभनीय आचरण पर विधायक चंद्रप्रकाश ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करके भाजपा पदाधिकारियों ने ग्रीवेंस मीटिंग की गरिमा को तार-तार कर दिया।उन्होंने कहा कि मंत्री कृष्णलाल पंवार के सामने ही जनप्रतिनिधियों का अनादर करना लोकतंत्र को ठेस पहुंचाने से कम नहीं है। इस तरह के कृत्यों से जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन जनता सब जानती है और भाजपा की तानाशाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।