भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)सर्व कल्याण मंच द्वारा शनिवार को बवानीखेड़ा में बेटियों के नाम से पट्टिका लगाईं गई। इस मौके पर मंच की टीम ने सभी अतिथियों को विशेष रूप से बेटियों के नाम वाली पट्टिकाएं भेंट की। इससे संदेश दिया गया कि समाज को बेटियों के अस्तित्व और योगदान को न केवल स्वीकार करना है, बल्कि उन्हें सम्मान भी देना है।बवानीखेड़ा में चयनित स्थानों पर मंच के सदस्यों भारत कौशिक, पवन, संदीप, प्रदीप, प्रवीण इत्यादि द्वारा बेटियों के नाम वाली पट्टिकाएं लगाई गईं। इस दौरान बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह, नगर पालिका के चेयरमैनसुन्दर अत्री, वार्ड पार्षदगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने मंच पर आकर इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कार्य सामाजिक चेतना को जागृत करने वाला है।विधायक ने कहा कि बेटियों के नाम पर घरों का नामकरण एक अनूठा विचार है, जो अन्य स्थानों पर भी अपनाया जाना चाहिए। बवानीखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन सुन्दर अत्री ने बताया कि सर्व कल्याण मंच समाज सेवा का एक जीवंत उदाहरण बन चुका है। इस प्रकार की पहलें सामाजिक चेतना को नया आयाम देती हैं।सर्व कल्याण मंच के अध्यक्ष नवीन कौशिक ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल प्रतीकात्मक सम्मान देना नहीं, बल्कि समाज को यह अहसास कराना है कि बेटियां हर घर की शान हैं। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन सुन्दर अत्री, मंच के अध्यक्ष नवीन कौशिक, स्थानीय पार्षदगण, समाजसेवी, बुज़ुर्ग नागरिक शामिल रहे।