बेटियां हर क्षेत्र में बढ़ रहीं आगे, हमारे लिए गौरव की बात : दत्तात्रेय
झज्जर, 15 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को खातीवास में संस्कारम पब्लिक स्कूल में आयोजित नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल और अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी शामिल हुए। बंंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ग्रामीण आंचल में इस प्रकार की गुणवत्तापरक शिक्षा अच्छी सोच है और इसके लिए संस्कारम ग्रुप का स्टाफ और चांसलर डाॅ. महिपाल बधाई के पात्र हैं। उन्होंने होनहार छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
यह हमारे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताया और कहा कि युवा पढ़ेगा तो उसके बाद ही देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि पैसा तो देश में हर किसी के पास हो सकता है, लेकिन ज्ञान हर व्यक्ति के पास नहीं हो सकता। उन्होंने इस मौके पर संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन व चांसलर डा. महिपाल की गुणवत्तापूरक शिक्षा देने के लिए पीठ थपथपाते हुए कहा कि कम समय में ही संस्कारम ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी उपलब्धि हासिल की है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि समाज से गरीबी और असमानता को मिटाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ी दवा है।
शिक्षा से ही बदलाव संभव है, प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए महान नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के विद्यार्थी देश के लिए रोल मॉडल बनें। देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है, बच्चे जितने सक्षम होंगे, देश उतना ही तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि संस्कारम स्कूल में विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त हो रहा है।