For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेंगलुरू भगदड़ आरसीबी और प्रबंधन कंपनी के चार अधिकारी गिरफ्तार

05:00 AM Jun 07, 2025 IST
बेंगलुरू भगदड़ आरसीबी और प्रबंधन कंपनी के चार अधिकारी गिरफ्तार
Advertisement

n कर्नाटक क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक
n एडीजीपी का तबादला

Advertisement

बेंगलुरू, 6 जून (एजेंसी)
बेंगलुरू में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी ‘डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के मार्केटिंग एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं।
इस बीच, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के पदाधिकारियों को फिलहाल राहत मिल गयी है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी याचिका पर एक अंतरिम आदेश में प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया कि क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ अगले आदेश तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे। हाईकोर्ट ने आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले की ओर से दायर एक अलग याचिका पर भी सुनवाई की और इसे नौ जून तक के लिए स्थगित कर दिया।
उधर, राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, खुफिया) हेमंत निंबालकर का तबादला कर दिया गया है। वहीं विधान परिषद सदस्य गोविंदराज को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के राजनीतिक सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, गोविंदराज को हटाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना से जुड़ा है।

सीएम ने पुलिस अधिकारियों के निलंबन को ठहराया सही
बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद और अन्य पुलिस अधिकारियों के निलंबन काे सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जिन लोगों ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई, उन्हें निलंबित किया गया है। उन्होंने भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की है और उन पर पुलिस अधिकारियों को ‘बलि का बकरा’ बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘वे राजनीति के लिए बोल रहे हैं। मैं इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहता।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement