For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेंगलुरु में बारिश का तांडव, कई आवासीय इलाके जलमग्न

05:00 AM May 20, 2025 IST
बेंगलुरु में बारिश का तांडव  कई आवासीय इलाके जलमग्न
बेंगलुरु में बारिश के पानी से लोगों को बचाकर ले जाते पुलिस कर्मी। -प्रेट्र
Advertisement
बेंगलुरु, 19 मई (एजेंसी)बेंगलुरु में रात भर हुई भारी बारिश की वजह से विभिन्न इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है और कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर में अभी और बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बेंगलुरु में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों से जलमग्न सड़कों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें दिखाया गया कि बारिश के बीच शहर किस तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ‘मानसून से पहले हम बाढ़ और जलमग्न क्षेत्र देख रहे हैं। बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) के कर्मी, अधिकारी सड़कों पर जलभराव, उखड़े हुए पेड़ों और शाखाओं को हटाने के काम में लगी हुई है।' ‘पीटीआई वीडियो' के अनुसार, सिल्क बोर्ड पर करीब 10 किलोमीटर के हिस्से में यातायात ठप हो गया था। शहर के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार बरसात के मौसम से पहले हो रही बारिश के दौरान बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों में बादल फटने की घटना भी सामने आई है और यहां 15 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है। अधिकतर लोगों ने घर से काम करने को प्राथमिकता दी। अगले दो दिनों तक बेंगलुरू में भी भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश से बेहद प्रभावित जिलों में बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, तुमकुरु, मांड्या, मैसूरु, हसन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग शामिल हैं।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement