मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बूरा-सिरोही खाप का स्थापना दिवस समारोह आज

04:40 AM Mar 02, 2025 IST
सफीदों, 1 मार्च (निस)उपमंडल के हाट गांव में 2 मार्च को बूरा-सिरोही खाप के 12वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। आयोजक समिति के बलवान सिंह बूरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बूरा व सिरोही खाप के उल्लेखनीय उपलब्धियां के व्यक्तियों व समाजसेवा में अग्रणी और बिना दहेज शादी करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए हिसार के घिराय गांव के 6 लोगों सूबेसिंह, हरिराम, अनिरुद्ध, मोहित बूरा, प्रभात बूरा, रामदिया, कपिल व परनीत बूरा सम्मानित होंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मेजबान गांव के दो शहीदों रामचंद्र व प्रेमसिंह के वारिसों को सम्मान मिलेगा। इस कार्यक्रम में करीब 40 लोग सम्मानित होंगे जिनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम बूरा, सोनू बूरा, मोहित बूरा, चेतन बूरा, सीबीआई में एनफोर्समेंट ऑफीसर मनप्रीतकौर, उपजेल अधीक्षक नरेश बूरा, हाल ही में न्यायिक सेवा में नियुक्त सुखबीर बूरा, महेंद्रगढ़ के डीएफएससी कौशल पुरा, केग में सहायक निदेशक सोमवती बूरा, जिला सोनीपत के भावड गांव के दो मेजर वनीष बूरा व विकास बूरा को सम्मानित किया जाएगा।

मेजबान गांव के दलित समाज के हाल ही में भर्ती हुए डीएसपी प्रिंस को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। बलवान सिंह ने बताया कि 2 मार्च 2014 को कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में बूरा-सिरोही खाप की स्थापना की गई थी, जिसमें हर वर्ष उल्लेखनीय समाजसेवा व उपलब्धियां के व्यक्तियों को 'बूरा-सिरोही रत्न' पुरस्कार से नवाजने का निर्णय लिया गया था। इस श्रृंखला में यह 12वां स्थापना दिवस समारोह है।

Advertisement

 

Advertisement