For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बूथ में डिप्टी स्पीकर के बेटे के घुसने पर विवाद, भाजपा-निर्दलीय के समर्थक भिड़े

05:00 AM Mar 10, 2025 IST
बूथ में डिप्टी स्पीकर के बेटे के घुसने पर विवाद  भाजपा निर्दलीय के समर्थक भिड़े
Advertisement
पानीपत, 9 मार्च (वाप्र)नगर निगम पानीपत के चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गये। 365 बूथों पर 52.2 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह चुनाव शुरु होने के बाद कुछ बूथों पर ईवीएम देर से खुलीं। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर चार के पुराने बस स्टैंड के पास बनाए गए बूथ में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढ़ा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढ़ा के घुसने पर विवाद हो गया। यहां पार्षद पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार अंजलि शर्मा और भाजपा प्रत्याशी पंकज के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। वार्ड-21 में मशीन बंद हो गई जिससे देर से चुनाव शुरू हुआ।
Advertisement

चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए डीसी एसपी सहित टीम ने बूथों का निरीक्षण किया। 12 मार्च तक सभी प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। पूरे प्रदेश में दो मार्च को वोटिंग की गई थी। अकेले पानीपत में 9 मार्च को वोट डाले गए। चुनाव के परिणाम 12 मार्च को मिलेंगे। पानीपत में कुल 4,11,038 मतदाता हैं जिनमें से 52.2 प्रतिशत वोट पड़े।

मेयर पद के लिए भाजपा की कोमल सैनी और कांग्रेस की सविता गर्ग के बीच कड़ा मुकाबला है। इस बार भाजपा के बागी भी चुनाव मैदान में रहे। चुनाव प्रचार में भाजपा में अपने सभी दिग्गज नेताओं को भेजा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तो दो बार पानीपत में आकर चुनाव प्रचार किया। जबकि कांग्रेस कोई सभा तक नहीं कर पाई। पानीपत नगर निगम में इससे पहले अवनीत कौर मेयर मेयर रहीं।

Advertisement

पानीपत भाजपा का शहर

शहरी विधायक प्रमोद विज ने चुनाव मतदान के दौरान बूथों का निरीक्षण करने बाद दावा किया कि भाजपा सभी सीटों पर जितेगी। कांग्रेस चुनाव से पहले ही लुप्त हो गई है। उनके मतदान केंद्र पर न टेंट लगे हुए न हीं बैंच। पानीपत भाजपा का शहर है। यहां सीएम से लेकर पीएम तक ध्यान दे रहे हैं। हमने सोचा था कि कांग्रेस मुक्त शहर करेंगे, लेकिन कांग्रेस तो मतदान से पहले ही लुप्त हो चुकी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement