बुरी नीयत से घर में घुसा युवक, पकड़े जाने पर की युवती के पिता की हत्या
रादौर, 5 जनवरी (निस)
जठलाना पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर बुरी नीयत से घर में घुसे एक युवक ने युवती के शोर मचाने पर पकड़े जाने पर युवती के पिता के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर घायल युवती के पिता को कुरुक्षेत्र ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी गुरविन्द्र सिंह उर्फ काका निवासी गांच चांग थाना सदर भिवानी यहां जठलाना पुलिस थाने के गांव में ठेके पर जमीन लेकर खेती का काम करता है। बीती रात करीब 11 बजे आरोपी बुरी नीयत से एक युवती के घर में घुस गया। युवती द्वारा शोर मचाने पर उसके पिता ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि पकड़े जाने पर आरोपी गुरविन्द्र सिह ने युवती के पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से युवती का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए कुरुक्षेत्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।