For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘बुनियाद’ के लेवल-1 की 207 परीक्षा केंद्रों पर होगी खंड स्तरीय परीक्षा

05:42 AM Dec 21, 2024 IST
‘बुनियाद’ के लेवल 1 की 207 परीक्षा केंद्रों पर होगी खंड स्तरीय परीक्षा
Advertisement

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)
शिक्षा विभाग के ‘बुनियाद’ कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के चयन को लेकर लेवल-1 बैच 2025-27 की खंड स्तरीय परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर को होगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से परीक्षा के शेड्यूल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। खंड स्तरीय परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 207 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा के लिए सुचारू संचालन को लेकर डीएसएस नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
वहीं, संबंधित विद्यालय मुखिया परीक्षा के लिए अधीक्षक के तौर पर कार्य करेंगे। वैंडर द्वारा जिला स्तर पर केंद्र संख्या अनुसार प्रश्न-पत्रों के पैकेट परीक्षा आरंभ होने से पहलू जिला मुख्यालय में पहुंचाए जाएंगे। इसके बाद बुनियाद के लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारी जिला मुख्यालय से खंड स्तर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाएंगे। अहम पहलू यह है कि परीक्षा आरंभ होने से पहले विद्यार्थी एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे।
यही नहीं, यदि कोई विद्यार्थी किसी कारणवश एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है तो वह बुनियाद कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त मैसेज को दिखाकर परीक्षा में बैठ सकता है।
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। निदेशालय की ओर से विशेष हिदायत दी गई है कि सभी विद्यार्थी विद्यालय की वर्दी में परीक्षा देने जाएंगे और 24 दिसंबर मंगलवार को बुनियार परीक्षा हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्रों (विद्यालयों) में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। हालांकि अध्यापक तथा अन्य स्टाफ बाकी दिनों की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेगा।

Advertisement

सफाई कर्मियों को मिलेगा वेतन
प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में बिना वेतन के सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि बिना सरकारी वेतन पर लगे प्राइमरी स्कूलों में सफाई कर्मियों को पार्टटाइम कर्मी के तौर पर लगाया जाए। राजकीय स्कूलों में अवैतनिक तौर पर लगे सफाई कर्मियों की सूचना निदेशायल आगामी सप्ताह तक भिजवानी सुनिश्चित की जाए।
टीजीटी वरिष्ठता सूची को लेकर निर्देश जारी
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने टीजीटी मास्टर वर्ग की वरिष्ठता सूची से सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपरांत नाम हटाने के निर्देश दिए हैं। मौलिक शिक्षा महानिदेशक की ओर से एससीईआरटी निदेशक गुरुग्राम, राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल शिक्षा निदेशक चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि टीजीटी मास्टर वर्ग की एक जुलाई 2020 और सीएंडवी की 31 नवंबर, 2021 को जारी वरिष्ठता सूची में सेवानिवृत्ति होने या मृत्यु उपरांत नाम हटाएं जाएं। इसके बाद निदेशालय को पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची भेजी जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement