मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुनकरों से ठगी कर भागी फाइनेंस कंपनी के खिलाफ जांच शुरु

04:00 AM Jun 28, 2025 IST

पानीपत, 27 जून (हप्र)
निवेश पर आकर्षक ब्याज का लालच देकर बुनकर मजदूरों से करोड़ों ठगकर भागी फाइनेंस कंपनी के खिलाफ पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने जांच शुरु कर दी है। 26 मई को आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर की अगुवाई में ठगी के शिकार बुनकर मजदूरों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया।  समाधान शिविर में डीसी डा. विरेंद्र दहिया को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई करने व जमा धन वापिस दिलवाने की मांग की थी। उसके बाद डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने इस मामले की जांच इंचार्ज, स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सौंप दी गई थी। पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट में जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने ठगी के शिकार हुए मजदूरों को बृहस्पतिवार व शुक्रवार को बुला कर ब्यान दर्ज किए और फरार हुई फाइनेंस कंपनी के पानीपत में बंद पडे कार्यालयों का मौका निरीक्षण भी किया गया।

Advertisement

Advertisement