बुढा खेड़ा लाठर राजकीय स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान
05:00 AM Dec 02, 2024 IST
जुलाना क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव के राजकीय स्कूल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा। -हप्र
जींद (जुलाना), 1 दिसंबर (हप्र)शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुढा खेड़ा लाठर की तन्नू लाठर 500 में से 389 अंक लेकर प्रथम, जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 2 निवासी छात्र रोहित कुमार 382 अंक द्वितीय तथा करीना 376 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही है। आर्ट संकाय में नेहा 500 में से 476 अंक लेकर प्रथम, हिमांशु 449 अंक लेकर द्वितीय व तन्नू 448 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। कॉमर्स संकाय में तुषार 500 में से 417 अंक लेकर प्रथम, दीपांशु 412 अंक लेकर द्वितीय व अंजली 403 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। दसवीं कक्षा में कीर्ति 500 में से 472 अंक लेकर प्रथम, प्रतिभा 416 अंक लेकर द्वितीय व दीपांशु 408 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement