मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुजुर्ग से 33़ 56 लाख के डिजिटल फ्रॉड के मामले में 5 आरोपियों को एनआईटी टीम ने किया गिरफ्तार

04:00 AM Jan 28, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

फरीदाबाद, 27 जनवरी (हप्र)

Advertisement

फरीदाबाद में 80 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 33.56 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया। कार्रवाई करते हुए थाना साइबर एनआईटी की टीम ने 5 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अंशुल मलिक वासी गांव नांगल खेड़ी के अलावा टिन्कू व मोहित वासी गांव भण्डारी जिला पानीपत, आशु वासी गांव बादली, विशाल वासी गांव रायचन्दवाला जिला जींद का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-22 के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दी थी कि वह प्राइवेट नौकरी से सेवानिवृत्त है। 9 जनवरी को फोन पर एक कॉल आया। व्यक्ति ने कहा कि आपके मोबाइल की सेवाएं अगले 2 घंटे के लिए बंद हो जाएंगी। बॉम्बे तिलक नगर पुलिस स्टेशन में आपके खिलाफ बहुत शिकायतें हैं। आरबीआई आपके मनी ट्रांजेक्शन चेक करना चाहता है। इसलिए वह जैसा कह रहा है, आप वैसे ही करें। इसके बाद ठग ने पूछा कि बैंकों में कितनी एफडी हैं। ठग के पास पहले से ही डिटेल थी। जिसके माध्यम से उसने 33 लाख 56 हजार 88 रुपए की ठगी की। शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement

आरोपी टिन्कू ने पूछताछ में बताया कि वह अकांउट होल्डर है, जिसके खाते में फ्राॅड के लाख रुपए आए थे जिसका अकांउट उसके गांव के साथी आरोपी मोहित ने खुलवाया था। टींकू ने खाते को 30 हजार रुपए में मोहित को बेच दिया था। मोहित ने खाते को विशाल को 1 लाख रुपए में बेचा था। मोहित ने खाते को 150,000 रुपए में किसी अन्य व्यक्ति बेचा था। आरोपी अंशुल और आशु ने चेक के माध्यम से खाते से पैसे निकालकर मोहित को दिए थे। जिसने अन्य आरोपी को भी पैसे दे दिया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

Advertisement