मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुजुर्गों को मिलने वाले भोजन व सुविधाओं को लिया जायजा

04:57 AM May 24, 2025 IST
रेवाड़ी में शुक्रवार को वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान बुजुर्गों से बातचीत करते मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा। -हप्र

रेवाड़ी, 23 मई (हप्र)
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा ने शुक्रवार को वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं बारे जानकारी ली। आश्रम में 13 वृद्ध मौजूद थे, जिनमें 3 महिलाएं तथा 10 पुरुष शामिल है। अमित वर्मा ने वृद्धजनों को मिलने वाले भोजन व अन्य जरूरी सुविधाओं की जांच की तथा उनको और बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए कहा। उन्होंने वृद्ध महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा साफ सफाई पर भी ध्यान देने को कहा। वृद्धजनों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा उनकी रेगुलर जांच के लिए भी निर्देश दिए। अमित वर्मा ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से तो कमजोर होता ही है तथा उसकी सबसे बड़ी पीड़ा उसका अकेलापन होता है। इसलिए वृद्धजनों को समाज से अलग-थलग न करें, बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने तथा उनको अहसास दिलाएं कि हम सब उनके साथ है, वो अकेले नहीं हैं। उन्होंने स्टाफ मेंबर को उचित दिशा निर्देश दिए ताकि वे बुजुर्गों का अच्छे से ख्याल रखें।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement