मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुआना लाखु में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान का अंतिम संस्कार

04:56 AM Mar 06, 2025 IST
पानीपत के गांव बुआना लाखु में शहीद सुनील मलिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते एसडीएम आशीष कुमार। -हप्र

पानीपत, 5 मार्च (हप्र)
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में 6 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में तैनात सूबेदार सुनील कुमार मलिक का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव बुआना लाखु में पहुंचा। सैन्य सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट में सूबेदार सुनील मलिक का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद सुनील के भाई रूपल मलिक ने मुखाग्नि दी। सोमवार को वेस्ट बंगाल के पानागढ़ में डयूटी के दौरान ही 38 वर्षीय सूबेदार सुनील कुमार मलिक का हृदय गति रूकने से देहांत हो गया था। अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में ग्रामीणों व अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी। प्रशासन की तरफ से इसराना के एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नरेंद्र दलाल व नायब तहसीलदार अस्तिव मौजूद रहे। सेना की और से लेफ्टिनेंट सत्यम कुमार सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। पुष्प अर्पित करने वालो में जिला सैनिक बोर्ड से डब्ल्यूओ राजबीर सिंह, डीएसपी राजबीर, राजकुमार, पूर्व जिला पार्षद रंजीता कौशिक के अलावा पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सदस्य शामिल रहे। सुनील मलिक 2010 में सेना में भर्ती हुए थे। सेना की जिस गाड़ी में सूबेदार सुनील मलिक का पार्थिव शरीर लाया गया, उस सेना के वाहन को रिसीव करने गांव के युवा बाईकों पर तिरंगा लगा शाहपुर चौक पर पहुंचे। सुनील कुमार सेना में स्पोट्र्स कोटे से भर्ती हुए थे।  बॉक्सिंग व वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। उनके पिता दिवंगत जगदीश चंद्र भी सेना से सेवानिवृत्त थ।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement