बीबीएन, 10 जनवरी (निस) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/11 के.वी. उप केन्द्र दवनी के रखरखाव के दृष्टिगत 15 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ने दी। वर्मा ने कहा कि 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक साई, थाना, लोधीमाजरा, जटीमाजरा, नंदपुर, जोड़ियां, पन्गा, ठेडा, शाहपुर, डोडवाल, बूथगढ, किशनपुरा, ढेला, कौंड़ी, मानकपुर, बनवीरपुर, रोहतवाला, कुईवाला, बसोला, रायपुर झखोली, मानपुरा इत्याद क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयां में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।