For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीबीएन में एक ही दिन में चार ने किया सुसाइड

04:24 AM May 27, 2025 IST
बीबीएन में एक ही दिन में चार ने किया सुसाइड
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

बीबीएन, 26 मई (निस) 

Advertisement

बीबीएन में एक ही दिन में चार आत्महत्या के मामले सामने आए। बरोटीवाला के भटौलीकलां स्थित किराये के मकान में रहने वाले 25 वर्षीय मंगल सिंह निवासी अजगरा तहसील पिंडराचोला (वाराणसी) में किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरे मामले में बरोटीवाला के कोटला स्थित एक उद्योग में काम करने वाले व्यक्ति अर्जुन निवासी खरखोली मनियरपुर जिला आजमगढ़ ने अपने किराये के मकान में पंखे से लटककर आत्महत्या की। तीसरा मामला बद्दी थाना का सामने आया जहां पर अपने कमरे में पंखे से लटककर अक्षय कुमार निवासी जरोट ज्वाली जिला कांगड़ा के रहने वाले ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चौथे मामले में मानपुरा थाना के तहत खेड़ा स्थित किराए के मकान में प्रवासी युवक तुलंदर कुमार वार्ड-12 नगर पंसारा तहसील जगाधरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस चारों मामलों में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement