बीबीएन, 2 जनवरी (निस)बीबीएन के सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक निखिल कोटी ने झाड़माजरी के होटल में लाइव शो किया जिसमें दर्शकों ने उनके गीतों का आनंद लिया खूब थिरके। शो के संचालक रंजीत ठाकुर, गुरबचन गोरी द्वारा राकेश कुमार ने बताया कि यह शो लोगों की डिमांड पर मुफ्त में रखा गया था जिसमें क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक निखिल कोटी ने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया। निखिल कोटी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं का मनोरंजन करना है ताकि युवा पीढ़ी नशे आदि से दूर रहकर संगीत की तरफ ध्यान दें व अपना भविष्य बनाएं। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, ठेकेदार हंसराज मेहता, दर्शन सिंह सैनी, विधि चंद राणा, उप प्रधान हितेंद्र शर्मा, उप प्रधान बिल्लू खान समेत अनेक लोग उपस्थित थे।