For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में 4 डाक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

05:14 AM Jun 18, 2025 IST
बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में 4 डाक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
पानीपत जिला सचिवालय में डीएसपी सतीश वत्स पत्रकारों को जानकारी देते हुए व पीछे पुलिस गिरफ्त में खडा है आरोपी सुनील। -हप्र
Advertisement

गले पर चाकू के गहरे घाव के कारण हुई मौत
मॉडल शीतल हत्याकांड


पानीपत/सोनीपत, 17 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणवी एल्बम की मॉडल पानीपत की शीतल हत्याकांड में हत्यारे ने चाकू के 6 वार कर उसकी हत्या की थी। इसके बाद उसके शव को नहर में बहा दिया था। सोनीपत के खानपुर कलां स्थिति बीपीएस महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में 4 डाक्टरों के बोर्ड ने शीतल के शव का पोस्टमार्टम किया। शीतल की मौत गले पर चाकू के गहरे घाव के कारण हुई थी लेकिन उसकी कलाई और छाती पर चाकू के गहरे घाव मिले थे। डाक्टरों ने जांच अधिकारी को शव पर घावों की जानकारी दी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बृहस्पतिवार तक आने की उम्मीद है।

पानीपत की सत करतार कॉलोनी निवासी हरियाणवी एल्बम की मॉडल शीतल अपने पति से अलग रहते हुए इसराना निवासी सुनील के संपर्क में थी। कुछ अरसे से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसके चलते रविवार की रात को सुनील ने शीतल की हत्या कर दी।

Advertisement

जांच के बाद पुलिस ने शीतल के दोस्त सुनील को साेमवार को गिरफ्तार किया था। सुनील ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही शीतल की चाकू से गोदकर हत्या की है। शीतल के शव को ठिकाने लगाने के लिए सुनील ने शव को कार में रखा और कार को पानीपत में नहर में गिरा दिया था। कार नहर में गिरते देख लोगों ने सुनील को बचा लिया लेकिन इस दौरान शीतल का शव कार से नहर में ही बह गया, जो बाद में सोनीपत के खांडा गांव के पास मिला।

पानीपत पुलिस के जांच अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि डाक्टरों ने मौखिक रूप से जख्म बताए हैं। बृहस्पतिवार तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मॉडल शीतल के हत्यारोपी इसराना निवासी सुनील को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सीआईए-1 प्रभारी संदीप की टीम ने शीतल (24) की हत्या के आरोपी सुनील को सोमवार देर शाम पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शीतल की चाकू से हत्या करना स्वीकार किया है।

Advertisement
Advertisement