मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीपीएल परिवारों को झटका, सरसों तेल की कीमत बढ़ी

04:11 AM Jul 02, 2025 IST
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 1 जुलाई

Advertisement

हरियाणा के बीपीएल परिवारों को सरकार ने झटका दिया है। राशन डिपो पर गरीब परिवारों को हर महीने रियायती दरों पर मिलने वाले सरसों तेल की कीमतों में दोगुणा से अधिक बढ़ोतरी की है। बीपीएल परिवारों को हर महीने 40 रुपये में दो लीटर सरसों का तेल दिया जाता था। यानी उन्हें 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आपूर्ति हो रही थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक की ओर से मंगलवार को जारी किए गए पत्र क्रमांक: एफजी-1-119बी/2025/9836 में स्पष्ट कर दिया है कि अब बीपीएल परिवारों को पीडीएस योजना के तहत सरसों के तेल के लिए 100 रुपये देने होंगे। यानी बीपीएल परिवारों को अब 20 की बजाय 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से फॉर्टिफाइड सरसों का तेल मुहैया करवाया जाएगा। निदेशक की ओर से सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को जारी किए गए इस पत्र में कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि राशन डिपोधारक उपभोक्ताओं से यह राशि जमा करवाएं। इस लेटर की कॉपी सभी जिलों के डीसी को भी भेजी गई है।

 

Advertisement

Advertisement