For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीते 55 वर्ष व 2014 के बाद 10 वर्षों के कार्यों की तुलना करे कांग्रेस : नायब

04:01 AM Feb 18, 2025 IST
बीते 55 वर्ष व 2014 के बाद 10 वर्षों के कार्यों की तुलना करे कांग्रेस   नायब
रोहतक जिले के खरावर स्थित एलपीएस बोसार्ड में सोमवार को सीएम नायब सैनी मशीनिंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए। -निस
Advertisement

अनिल शर्मा/हरीश भारद्वाज
रोहतक, 17 फरवरी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज विपक्ष को अदानी और अंबानी के अलावा कोई और मुद्दा दिखाई नहीं देता। राहुल गांधी को पिछले 55 वर्षों की कांग्रेस के शासनकाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यों की तुलना करनी चाहिए, जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि देश में कितने विकास कार्य हुए हैं। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने में सफल होगा और वर्ष 2029 तक विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट से विकसित भारत के चार स्तंभों - गरीब, युवा, किसान व महिलाओं - को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। सीएम नायब सिंह सैनी रोहतक जिले के गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड में मशीनिंग सेंटर एवं मैमोग्राफी बस के उद्घाटन के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने एलपीएस बोसार्ड के मशीनिंग सेंटर, औद्योगिक इकाई तथा कॉर्पोरेट कार्यालय का अवलोकन किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत देश दिनों दिन तरक्की कर रहा है अब वह भारत नहीं रहा जिसमें हर वर्ग दुखी रहता था, जो योजना चलाई जाती थी उन्हें धरातल पर नहीं उतारा जाता था। सीएम ने कहा कि आज देश बदल रहा है 2014 से पहले का भारत और 2025 का भारत में जमीन आसमान का फर्क है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब के सिर पर छत हो इसलिए 70 हजार लोगों को प्लाट व घर बनाकर दे रहे हैं। ऐसे ही और भी गरीबों को घर मिले उसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए वह जल्दी से लिस्ट बनाए और सर्वे करे ताकि और भी गरीब लोगों को मकान मिल सके। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला उत्थान के लिए ड्रोन दीदी जैसे योजनाएं चलाई हुई है जिससे महिलाओं का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें सरकार सौ फीसदी फसल एसपी पर खरीद रही है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और युवाओं को नए-नए रोजगार दिए जा रहे हैं।

Advertisement

नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में बिना भेदभाव के हर क्षेत्र का एक समान विकास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा गत 10 वर्षों के दौरान बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर 20 किलोमीटर की दूरी पर एक राजकीय महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया, जिसके तहत प्रदेश में 79 राजकीय महाविद्यालय स्थापित किए गए। इनमें से 32 राजकीय महाविद्यालय केवल छात्राओं के लिए हैं।
ये रहे मौजूदः इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन, मुख्यमंत्री के ओएसडी (प्रचार) गजेंद्र फौगाट, एडवोकेट रणबीर ढाका, अजय बंसल, महंत कपिल पूरी महाराज, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, डॉ. आदित्य बत्तरा, डॉ. अरूण नरुला, डॉ. चेकितान, यूपीएस के निदेशक विजय जैन, राजीव जैन, सन्नी निझवान, राम अवतार बाल्मीकि, रेनू डाबला आदि उपस्थित रहे।

अफसरशाही पर कंट्रोल करें सीएम 

सरशाही की कार्यप्रणाली से परेशान दिख रहे एलपीएस बोसार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर उद्योगपति राजेश जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री से अपील की अफसरशाही पर लगाम लगाएं। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कटाक्ष किया कि अभिमन्यु ने तो सिर्फ कौरवों से लड़ना सीखा था, लेकिन उद्योगपति को कौरव और पांडव दोनों से ही लड़ना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह देखना चाहिए की चुनाव आप जीत कर आए हैं, लेकिन राज करता है ब्यूरोक्रेट्स। आपको देखना है कि प्रदेश को ब्यूरोक्रेट्स चलाएं या पॉलिटिशियन चलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सही मायने में डेमोक्रेसी लानी है तो लोगों की आवाज को न दबाया जाय। उन्होंने कहा कि धर्म राजनीति का हिस्सा नहीं होना चाहिए और मुफ्त रेवड़ियां नहीं बंटनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement