बीज संशोधन विधेयक का विरोध अनैतिक : कसाना
कैथल, 9 अप्रैल (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की बैठक ढांड बस स्टैंड स्थित कार्यालय में युवा प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विक्रम कसाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विक्रम कसाना ने कहा कि बीज (हरियाणा संशोधन) विधेयक 2025 पूर्ण रूप से किसानों के पक्ष में है। केवल नकली बीज पर रोक लगाने के लिए सजा का प्रावधान किया गया है। भाकियू इस बिल का समर्थन करती है। विधेयक को लेकर हरियाणा के किसानों ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं परंतु व्यवस्था सुधरनी चाहिए। यह अधिनियम फसल के बीज व दवाई की गुणवता सही पैमाने रखने में कारगर सिद्द होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को हर वर्ष होने वाले करोड़ों रुपए के आर्थिक नुकसान बचाया जा सकेगा, प्रति वर्ष काफी किसानों की गुणवता से कम यानि घटिया किस्म के बीज व दवाइयाें को लेकर शिकायतें आती हैं। पहले कानून में कोई ठोस सजा का प्रावधान नहीं था, जिस कारण घटिया किस्म के बीज व दवाइयाें का कारोबार फल फूल रहा था। इस पर रोक लगाना जरूरी था। बैठक में जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल, युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण, रणधीर बरसाना, पिरथी कौल, हरजिंदर हाबडी,बलिंद्र हजवाना, रामपाल मुंदडी, गुरुमुख फरल, मोनी और सिकंदर खेडी मौजूद रहे।