बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल बद्दी में नवाजे मेधावी
बीबीएन, 6 जनवरी (निस) : शहर के प्रमुख विद्यालय बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल बद्दी ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेविका कृष्णा बंसल ने शिरकत की, वहीं बद्दी नगर परिषद के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी तथा उपाध्यक्ष मोहन लाल चौधरी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। प्रधानचार्य एवं निदेशक कामिनी शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन सुरजीत चौधरी ने मेधावी छात्रों को इनाम बांटे। उन्होंने कहा कि बीएल सैंट्रल पब्लिक स्कूल ने तीन दशक में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए और छात्रों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाई है। सोसायटी के संचालक नरेश कुमार शर्मा, कर्ण शर्मा व कार्तिक शर्मा ने अभिभावकों का सभागार पहुंचने पर स्वागत किया और मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने नाटी, गिद्दा सहित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में एडवोकेट संदीप सचदेवा, रितू सचदेवा, मदन लाल, सुभाष भट्ट, दलबीर बिर्क, निक्की विर्क, तनवी शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।