मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीएलओ की पैतृक गांवों में ड्यूटी लगाने का किया विरोध

06:00 AM Jul 09, 2025 IST
नारायणगढ़ में एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते अध्यापक।  -निस

नारायणगढ़ (निस)

Advertisement

नारायणगढ़ प्रशासन द्वारा शिक्षकों को उनके पैतृक गांवों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किये जाने से नाराज विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्यों ने हरियाणा अध्यापक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एसडीएम कार्यालय नारायणगढ़ के समक्ष प्रदर्शन किया। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ से जिलाध्यक्ष रमेश धीमान, जिला महासचिव पुष्पीन्द्र सिंह, कमलदीप सिंह, हरियाणा विद्यालय शिक्षक संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ से सतनाम सिंह, बृज मोहन, तलविन्द्र सिंह, जसमत सिंह, नरेश कुमार व अमित धीमान ने बताया कि प्रशासन द्वारा नारायणगढ़ विधानसभा में शिक्षकों को उनके पैतृक गांवों में बीएलओ नियुक्त कर दिया है, जबकि बहुत से शिक्षकों के अपने पृैतक गांवों की बजाय अन्य शहरों में रिहायश कर ली है। पैतृक गांवों में बीएलओ ड्यूटी करने से अध्यापक रंजिश का शिकार हो सकते हैं। शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी पर लगाने से शिक्षक का कार्य बुरी तरह से प्रभावित होगा। शिक्षक नेताओं ने एसडीएम से सभी विभागों के कर्मचारियों की अनुपात में बीएलओ ड्यूटी लगाये जाने की मांग की। शिक्षक नेताओं ने बताया कि एसडीएम से मुलाकात नहीं होने पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News