For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीएफएसआई के 5वें सेमेस्टर में छाए खालसा काॅलेज के विद्यार्थी

06:00 AM May 04, 2025 IST
बीएफएसआई के 5वें सेमेस्टर में छाए खालसा काॅलेज के विद्यार्थी
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज के मेरिट में आए विद्यार्थी प्राचार्य प्रो. शशि मदान व स्टाफ के साथ।   -हप्र
Advertisement

करनाल, 3 मई (हप्र)

Advertisement

गुरु नानक खालसा कॉलेज में बीएफएसआई कोर्स के 5वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा में पहले 10 में से 6 स्थानों पर मेरिट में स्थान बना कर अपना परचम लहराया। प्राचार्या प्रो. शशि मदान ने कहा कि रोजगारपरक डिग्री बीएफएसआई के 5वें सेमेस्टर में हितेश ने 61.7 प्रतिशत अकों के साथ विश्व विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि हर्षदीप कौर ने 67 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में चौथा, ईशनूर कौर ने 61.14 प्रतिशत अंकों के साथ 5वां, टीना ने 57 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान, चंचल चौधरी ने 55.4 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, करण ने 54.1 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां व चंचल ने 46.1 प्रतिशत अंकों के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक समिति की उपप्रधान सरदारनी कंवरप्रीत कौर विर्क ने मेरिट में आए सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई। प्रबंधक समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस स्टाफ, प्राचार्या व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement