मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिश्नोई मंदिर में जाम्भाणी संस्कार शिविर शुरू

04:54 AM Jun 04, 2025 IST
सिरसा में मंगलवार को मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते बिश्नोई सभा व जाम्भाणी साहित्य अकादमी के पदाधिकारी। -हप्र
सिरसा, 3 जून (हप्र)बिश्नोई सभा सिरसा व जाम्भाणी साहित्य अकादमी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समाज के छात्र-छात्राओं के लिए सात दिवसीय जाम्भाणी संस्कार शिविर का शुभारम्भ सभा प्रधान खेम चन्द बैनीवाल व अन्य प्रतिष्ठित महानुभावों द्वारा पवित्र ज्योत प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर में सिरसा व आसपास के किशोरों ने भाग लिया। शिविर में प्रचार सचिव डाॅ. मनीराम सहारण ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी। तत्पश्चात बिश्नोई पंथ का आधार 29 धर्म नियमों की दिनचर्या अनुसार व्यवहारिक रूप से चर्चा की तथा विद्यार्थियों को इनकी सख्ती से पालन करने पर जोर डाला। उन्होंने बताया कि गुरु जाम्भो जी द्वारा प्रदत ये नियम ‘जीवां न जुगति व मुआं न मुक्ति’ उद्देश्य के लिये आवश्यक हैं। फतेहाबाद से पधारे विद्वान वक्ता पृथ्वी सिंह धतरवाल ने पवित्र ग्रंथ सबदवाणी पर प्रकाश डाला। पुरुषोतम शास्त्री ने कविता रूप में गुरु महाराज की शिक्षाओं का वर्णन किया।

Advertisement

इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष कृष्ण पाल बैनीवाल, सचिव ओपी बिश्नोई, कार्यकारिणी सदस्यों में सविता बिश्नोई, हनुमान गोदारा, देश कमल सीगड़, कृष्ण लाल बैनीवाल, जगदीश बैनीवाल, दारा सिंह, सुरेन्द्र कस्वां, जिले सिंह गोदारा, सुनीता, हंसराज मांझ, रक्षित गोदारा ने शिविर संचालन में विशेष भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement