रेवाड़ी, 12 फरवरी (हप्र)गांव मांढैया के बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर धनीराम की हत्या कर शव नहर के पास फेंक दिया गया। बुधवार सुबह लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर मृतक का सिमेंट से भरा ट्रैक्टर भी खड़ा मिला। डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण पुलिस दल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की।38 वर्षीय धनीराम मंगलवार को अपने दो साथियों संग ट्रैक्टर से बावल सिमेंट लेने गया था लेकिन घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव नहर के पास मिला। डेड बॉडी पर चोटों के निशान थे। परिजनों ने उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।मृतक के भाई रामबीर ने कहा कि धनीराम के साथ गए दोनों साथियों ने ही उसकी हत्या की है। रातभर इंतजार के बाद सुबह शव मिलने से परिवार सदमे में है।