बिल्डिंग छोटी लेकिन बेड अधिक इस कारण मरीजों की ज्यादा भीड़ : सीएमओ
फतेहाबाद, 2 अप्रैल (हप्र)
नवनियुक्त सीएमओ डाॅ. कुलप्रतिभा ने मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने दो घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया और कुछ व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही है। उन्होंने माना कि हमारे पास बिल्डिंग छोटी है, लेकिन बेड अधिक हैं। इस कारण मरीजों की भीड़ अधिक देखने को मिल रही है। सिविल सर्जन ने सबसे पहले आपातकालीन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर मरीज कम मिले। उन्होंने मरीजों के लिए बैठने की व्यवस्था करने को कहा। उन्हाेंने कहा कि जहां जरूरत है वहां पर कुर्सी लगाएं ताकि परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की कमी है। ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामाना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल को 17 नये डाक्टर मिले है, इनमें से 9 ने ज्वाइन कर लिया है। कई अगले छह महीने में आ जाएंगे और हालात में सुधार आने की उम्मीद है।