मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिल्डिंग किराए पर ले ली, फर्नीचर भी आया

07:45 AM Feb 19, 2025 IST

 

Advertisement

 

कालका (पंचकूला), 18 फरवरी (हप्र)

Advertisement

अमरावती में करीब साढ़े तीन साल पहले मंजूर हुए बिजली विभाग के उपमंडल कार्यालय में एसडीओ सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कालका हलके के रायतन क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित अमरावती कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी, ट्राईडेंट कॉलोनी, सूरजपुर, रजीपुर, रामपुर सियूड़ी के लोगों की सुविधा के लिए अमरावती में बिजली विभाग का उपमंडल कार्यालय साढ़े 3 वर्ष पूर्व मंजूर हुआ था। यहां पर विभाग ने उपमंडल कार्यालय के लिए बिल्डिंग किराए पर ले ली । फर्नीचर भी आ गया, लेकिन अभी तक एसडीओ सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई । जिस वजह से कार्यालय का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है । लोग आज भी बिजली संबंधी कार्यों के लिए कई किलोमीटर दूर पंचकूला बिजली दफ्तर जाने को मजबूर हैं।

यह जानकारी देेते हुए विजय बंसल ने बताया कि बिजली वितरण निगम संरक्षण पुनर्गठन की योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 में हरियाणा में बिजली विभाग के कई उपमंडल कार्यालय खोलने को मंजूरी दी गई थी। जिसके तहत जिला पंचकूला के अमरावती एन्क्लेव में बिजली उपमंडल कार्यालय मंजूर किया गया था लेकिन यहां अभी तक उपमंडल अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है। न ही यहां पर बिजली विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है जिससे साढ़े 3 वर्ष बाद भी बिजली सब स्टेशन का काम आरंभ नहीं हुआ है।

इन कर्मियों के पद पड़े हैं रिक्त

अमरावती उप मंडल कार्यालय में एई/ इलेक्ट्रिक की 1 पोस्ट, जूनियर सिस्टम इंजीनियर -1 पोस्ट, जेई -1 एक पोस्ट, जेई इलेक्ट्रिक -4 पोस्ट, एएफएम 6 पोस्ट, लाइन मैन 20 पोस्ट, एएलएम 34 पोस्ट, असिस्टेंट एफओ की 1 पोस्ट, यूडीसी (एफओ) की 4 पोस्ट सहित कुल 78 पोस्ट मंजूर कर रखी हैं ।

 

 

Advertisement