मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिना मार्केट फीस दिए सरसों की सीधी खरीद कर रहे तेल मिल संचालक

05:02 AM Apr 11, 2025 IST
चरखी दादरी की अनाज मंडी के समीप तेल मिल पर पहुंची सरसों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली। -हप्र

चरखी दादरी, 10 अप्रैल (हप्र)
सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही तेल मिल संचालकों का चरखी दादरी में मार्केट फीस चोरी का धंधा चल रहा है। कई तेल मिलों में सरसों की सीधी खरीद कर मार्केट कमेटी फीस की चोरी कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। हालांकि कुछ तेल मिलों में मार्केट फीस कटवाकर निर्धारित प्रक्रिया को पूरी कर सरसों ली जा रही है। मार्केट कमेटी द्वारा एक सप्ताह के दौरान सैकड़ों क्विंटल सरसों को पकड़ा भी है। वहीं अधिकारियों का दावा है कि वे लगातार रोड चेकिंग कर इस प्रकार के मामले पकड़ रहे हैं।
बता दें कि चरखी दादरी में अनाज मंडी से महज 500 मीटर के दायरे में कई तेल मिलें हैं। तेल मील संचालक मंडी से बाहर ही सरसों खरीद करते हुए मार्केट कमेटी को चूना लगा रहे हैं। मिल संचालक मंडी में आने से पहले ही किसानों से सरसों की फसल सीधे खरीद रहे हैं। बृहस्पतिवार को मिल संचालकों द्वारा मीडिया को देखते ही गेट बंद कर दिये गए। इस दौरान ट्रैक्टर व अन्य वाहनों में भरी सरसों खरीदी जा रही थी। हालांकि मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने कहा कि तेल मिलों पर जाने वाली सरसों पर अंकुश लगाया जा रहा है। बिना टोकन व बिल के सरसों खरीदने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। किसानों से तेल मिल संचालक सीधी खरीद कर रहे हैं तो कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। मार्केट फीस चोरी रोकने के लिए तेल मिलों का औचक निरीक्षण किया है वहीं कई गाड़ियों को पकड़कर करीब 800 क्विंटल सरसों पकड़ी है और जुर्माना व विभागीय कार्रवाई की गई है।

Advertisement

बारिश में भीगी गेहूं-सरसों की ढेरियां

अनाज मंडी में हजारों क्विंटल अनाज खराब मौसम के बीच खुले में पड़ा हुआ है। बीती रात हुई बारिश से गेहूं-सरसों की ढेरियां व बैग बारिश में भीग गए, जिसके चलते श्रमिक ढेरियों व बैग के समीप से पानी निकालते नजर आए। हालांकि मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार अनाज के ज्यादा नहीं भीगने और तिरपाल तेज हवा में उड़ने की बात कहकर आढ़तियों का बचाव करते नजर आए। वहीं धीमी गति से उठान होने के कारण मंडी में लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

Advertisement
Advertisement