मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिना पीओएस मशीन के खाद बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई

05:36 AM Jul 10, 2025 IST
पानीपत में खाद विक्रेता की दुकान पर पीओएस मशीन से खाद का मिलान करते हुए कृषि अधिकारी।-हप्र

पानीपत, 9 जुलाई (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पंचकूला के कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह ने बुधवार को उप कृषि निदेशक डा. आत्माराम गोदारा व अन्य कृषि अधिकारियों के साथ बुधवार को खाद विक्रेताओं की दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों पर उपलब्ध खाद का पीओएस मशीन से मिलान किया गया।
कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिला में खरीफ के सीजन में 45 हजार एमटी यूरिया व 12500 एमटी डीएपी खाद की जरूरत होती है, जिसमें से अब तक 32165 एमटी यूरिया, चार हजार एमटी डीएपी, 1702 एमटी एनपीके व 2995 एमटी एसएसपी खाद आ चुका है, जबकि 6717 एमटी यूरिया व 610 एमटी डीएपी अभी भी जिला में उपलब्ध है।

Advertisement

उप कृषि उप निदेशक डा. आत्मा राम गोदारा ने जिलाभर के सभी खाद विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि कोई भी विक्रेता बिना पीओएस के खाद की बिक्री न करे और खाद की कालाबाजारी व टैगिग न करे। यदि कोई ऐसा करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर गुण नियंत्रक डा. अंकित दहिया व सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

खाद विक्रेताओं का जांचा स्टाक, दो फर्मों को थमाए नोटिस
सिरसा (हप्र) : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक (कृषि अभियांत्रिकी) डा. जगमिंद्र नैन ने बुधवार को मंडी डबवाली में खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप कृषि निदेशक, गुण नियंत्रण निरीक्षक, विषय-विशेषज्ञ, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी व उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली मौजूद रहे। टीम ने मंडी डबवाली में दुकानों पर खाद के वितरण बारे, गोदामों में उपलब्ध खाद व पीओएस मशीन में उपलब्ध खाद के स्टॉक का मिलान किया और स्टॉक रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो डीलरों/फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तुरंत प्रभाव से खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है। सभी डीलरों/फर्मों को सख्त हिदायत दी गई कि वे खाद के साथ किसी प्रकार की टैगिंग न करें। उन्होंने डीलरों/फर्मों को यह भी निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों अनुसार खाद बिक्री करें ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके। 

Advertisement

Advertisement