For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिना आईडी कार्ड किसी व्यक्ति को कमरा न दें होटल, गेस्ट हाउस : डीएसपी

04:14 AM Jul 04, 2025 IST
बिना आईडी कार्ड किसी व्यक्ति को कमरा न दें होटल  गेस्ट हाउस   डीएसपी
रेवाड़ी में होटल व गेस्ट हाउस के संचालकों की बैठक लेते डीएसपी हैडक्वार्टर रविन्द्र सिंह।-हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)
Advertisement

डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह ने जिला लघु सचिवालय रेवाड़ी के सभागार में होटल व गैस्ट हाउस संचालकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 35 से ज्यादा होटल व गेस्ट हाउस संचालकों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह ने सभी होटल व गेस्ट हाउस संचालक से कहा कि होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने व्यक्तियों की कम से कम दो आईडी जरूर लें। बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें। यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुके, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की वेरिफिकेशन जरूर कराएं। सभी होटल व गेस्ट हाउस के मेन गेट और प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे होने चाहिए। कैमरे की रिकॉर्डिंग 90 दिन या उससे अधिक होनी चाहिए। सभी होटल व गस्ट हाउस में अग्निशामक यंत्र दुरुस्त हालत में होने चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement