For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली लाइन के नीचे से गैस पाइप लाइन न हो, जांच कमेटी करेगी सुनिश्चित : विज

04:01 AM Apr 20, 2025 IST
बिजली लाइन के नीचे से गैस पाइप लाइन न हो  जांच कमेटी करेगी सुनिश्चित   विज
गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत करते ऊर्जा मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र)ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में गैस पाइप लाइन में लगी आग की घटना को लेकर कड़ा संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी बिजली लाइन के नीचे गैस पाइप लाइन न हो और पूरे मानकों के साथ लाइन बिछाई गई हो की जांच करेगी। शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे विज ने प्रेसवार्ता में कहा कि दो दिन पहले गुरुग्राम में हुई घटना के संबंध में पूरी जांच की जाएगी।
Advertisement

उन्होंने कहा कि बिजली फीडर के नीचे गैस की लाइन कैसे डाली गई, जबकि यह गैस लाइन सारे शहर में फैली हुई है। गैस पाइप लाइन पहले डली या बिजली फीडर पहले स्थापित किए गए। इस प्रकार से दोनों के आसपास होने से कोई भी बड़ी घटना भी हो सकती है। इस संबंध में पूरे गुरूग्राम में सर्वे किया जाएगा।

दावा : हमारे पास पर्याप्त बिजली, नहीं लगेंगे कट

गर्मी के सीजन में बिजली उपलब्धता को लेकर एक सवाल के जवाब में विज ने कहा कि इस बार बिजली के कट नहीं लगेंगे। हमारी ओर से पूरी तैयारी और पर्याप्त बिजली है। बिजली की त्रुटि को जल्द ठीक करने के लिए हर सब-स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बैंक और गाड़ी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कमजोर तारें और कंडक्टर है, उन्हें बदला जाएगा। यदि कम लोड का ट्रांसफार्मर लगा है तो उसकी क्षमता वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि यमुनानगर की तरह खेदड़ और पानीपत में थर्मल यूनिट स्थापित कर विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब बिजली में फाल्ट आते हैं तो उसको ठीक करने में समय लगता है, इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Advertisement

मैं सिस्टम को रौंदने नहीं दूंगा : विज

विज ने कहा कि इस बात को हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगें कि चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारी फोन न उठाएं। अगर आप मंत्री, विधायक का फोन नहीं उठा रहे हैं, तो आम आदमी की आप क्या सुनेंगें। विज ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस प्रकार से फोन को न उठाने से आप सारे सिस्टम को फेल करना चाहते हों। उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों से बनती है और यदि कोई विधायकों व मंत्रियों के फोन ही नहीं उठाएगा तो सारे सिस्टम को ही ठेंगा दिखाया जा रहा है और सिस्टम को रौंदा जा रहा है, परंतु मैं ऐसा नहीं होने दूंगा और कोई अगर करेगा, तो मैं उसको नहीं बख्शूंगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement