मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ माकपा का 16 को प्रदर्शन

04:26 AM Apr 12, 2025 IST
रोहतक, 11 अप्रैल (हप्र)बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने, रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी और पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये अधिभार लगाने के खिलाफ माकपा 16 अप्रैल को प्रदर्शन करेगी। जसबीर स्मारक में शुक्रवार को पार्टी की जिला कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड विनोद ने की।

Advertisement

इस दौरान सीपीआई (एम) जिला सचिव सतबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने फिर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है और पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए अधिभार लगाकर लोगों के ऊपर महंगाई का और बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब मोदी सरकार ने इसके उलट फैसला लिया है।

इस दौरान जिला सचिव मंडल सदस्य जगमति सांगवान ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले से ही महंगाई और रोजी-रोटी का संकट झेल रही आम जनता पर भार लाद दिया है। बैठक में कमलेश, बलवान सिंह, प्रीत सिंह, एडवोकेट रामचंद्र सिवाच, राजकुमारी प्रकाशचंद्र, रामचंद्र बैंसी एवं अमित भी मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement