बिजली निगम ने उखाड़े डिफाल्टरों के मीटर
जींद (जुलाना), 1 जनवरी (हप्र) : जुलाना कस्बे में बिजली निगम की टीम ने बिजली बिल नहीं भरने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं को सबक सिखाते हुए उनके बिजली मीटर उखाड़ लिये। निगम की इस कार्रवाई से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया और कई उपभोक्ता निगम कार्यालय पहुंचकर बिलों की बकाया राशि भरते नजर आए।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की जुलाना सब डिवीजन के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली मीटर उखाड़ने के लिए 2 महिला कर्मचारियों सहित फोरमैन और लाइनमैन की टीम का गठन किया था। इसके बाद विरेन्द्र गोयत के नेतृत्व में टीम ने जुलाना में कार्रवाई शुरू की। इस दौरान लगभग 10 डिफाल्टर उपभोक्ता के मीटर उखाड़े गए और 15 उपभोक्ताओं से डिफाल्टिंग राशि भरवाई गई। उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जुलाना सब डिवीजन की करोड़ों रुपए की डिफाल्टिंग राशि उपभोक्ताओं की तरफ बकाया है, लेकिन उपभोक्ता बकाया राशि नहीं भर रहे हैं।