बिजली निगम की जेई को दहेज के लिए किया तंग
05:03 AM Dec 28, 2024 IST
रेवाड़ी, 27 दिसंबर (हप्र)
बिजली निगम में जेई बावल निवासी महिला को दहेज के लिए तंग करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति समेत 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि वह बिजली निगम में जेई है। 17 मई 2019 को उसका विवाह झज्जर के प्रवीण कुमार से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। उसके पति प्रवीण ने कहा कि उसे तो स्कॉपियों या थार गाड़ी चाहिए थी, मैं यह मारुति कार नहीं चलाउंगा और डेढ़ माह बाद ही ससुरालियों ने कार बेच दी। धीरे-धीरे उनकी प्रताड़ना बढ़ती चली गई। तत्पश्चात उसने एसपी को शिकायत दी। एसपी ने उस शिकायत को बावल थाना को भेजा। जिसके बाद पीडि़ता की शिकायत पर पति सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
Advertisement
Advertisement