बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में किया प्रदर्शन
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला प्रधान रामकुमार निमोठ व खोल ब्लॉक प्रधान अमर सिंह राजपुरा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को शहर के राव तुलाराम पार्क में हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राजेन्द्र एडवोकेट ने कहा कि बिजली दरों में की गई वृद्धि जनविरोधी निर्णय है। किसान, मजदूर व छोटे दुकानदारों के लिए यह वृद्धि असहनीय है। सरकार को बिजली दरों में वृद्धि करने की बजाए आम व मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की योजना बिजली का निजीकरण करने की है। उन्होंने कहा कि बिजली लूट व मुनाफा का जरिया नहीं हो सकती। इसके विरोध में हर स्तर पर बिजली उपभोक्ता कमेटियां बनाकर आंदोलन गठित किया जाएगा। इस मौके पर महेन्द्र खोल, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार व मोहन आदि उपस्थित थे।